Motihari: मधुबन. अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव पर जलाभिषेक के लिये जाने कांवरिया व डाक बम के सेवा के लगने वाले बोलबम कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन विधायक राणा रणधीर सिंह ने पूजन के उपरांत फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि मधुबन में विगत 15 वर्षों से लगातार कांवरिया सेवा शिविर लगाकर भोले नाथ के भक्तों की सेवा करते हैं.शिविर में रहने, खाने-पीने,स्वच्छ पेयजल, मेडिकल कैम्प की व्यवस्था रहती है. भादो महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी व अनंत चतुर्दशी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते है. मौके पर पूर्व शिक्षक रामेश्रेष्ठ सिंह,चितरंजन प्रसाद,उदय कुमार,अनिल कुमार,मनीष कुमार पांडेय, मुन्ना महाजन,विकास पांडेय,कृष्णा केडिया, त्रिपुरारी गुप्ता, मधुकर मनोहर,रामनिहोरा सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

