Motihari: रक्सौल .आगामी 12 अक्तूबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक शनिवार को शनिवार को संपन्न हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है. फिर भी सर्विलांस के तौर पर आगामी 12 अक्तूबर से पोलियो की खुराक 0-5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी. मौके पर जीविका के बीपीएम विक्रम कुमार, प्रभारी डा. राजीव,बीएचएम आशीष कुमार, बीसीएम सुमित सिन्हा, बीएमसी अनिल कुमार, डब्ल्यूएचओ के नूर सलाम, एलएस मारिया बेगम, प्रयास जुबेनाइल एड सेंटर की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, जयप्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

