Motihari: मोतिहारी. आगामी विधान सभा चुनाव के मतदान कार्य संपादन के लिए प्रतिनियुक्त अस्वस्थ्य कर्मियों का मेडिकल जांच होगी. चिकित्सीय टीम की अनुशंसा पर ही कर्मियों को चुनाव कार्य से राहत मिलेगा. इसको लेकर जिले में 7 व 8 अक्तूबर को मेडिकल जांच कैंप का आयोजन किया है. डॉ राधाकृष्णन भवन में मेडिकल टीम कर्मियों के जांच के लिए कैंप करेंगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसएन सत्यार्थी ने मेडिकल कैंप के लिए चिकित्सकों की तैनाती की है. इनमें डॉ राधेश्याम सिंह, डॉ ए कमाल, डॉ रंजन कुमार गुप्ता, डॉ धनंजय प्रसाद, डॉ प्रीति गुप्ता को 7 अक्टूबर और डॉ सुभाष चंद्र बोस, डॉ आलोक आनंद, डॉ विक्रम अग्रवाल, डॉ नविन कुमार, डॉ वंदना शर्मा को 8 अक्टूबर को तैनाती की गयी है. यहां बताते चले कि बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के अवसर मतदान कार्य संपादित कराने के लिए प्रतिनियुक्त कुछ कर्मियों के द्वारा चिकित्सीय कारणों से मतदान कार्य करने में असमर्थता जतायी गयी है. वैसे कर्मियों का अब चिकित्सा जांच को ले मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

