Motihari: मोतिहारी. शहर के मेन रोड स्थित पानी टंकी के समीप नवनिर्मित पिंक शौचालय का उद्घाटन गुरुवार को मेयर प्रीति कुमारी, डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद व नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने संयुक्त रूप से किया. मेयर ने कहा कि मुख्य बाजार में स्थित इस शौचालय के बनने से खास कर महिलाओं को हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी. साथ ही गर्मियों के मौसम को देखते हुए हिंदी बाजार चौक पर प्याऊ का निर्माण कराया गया है. जिससे आम नागरिकों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके. मौके पर निगम के पदाधिकारी व पार्षदगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

