17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आज से

बिहार बोर्ड द्वारा आयाेजित मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा शनिवार को चार परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी.

मोतिहारी.बिहार बोर्ड द्वारा आयाेजित मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा शनिवार को चार परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा की निगरानी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया है. वहीं जिला स्तर भी परीक्षा की निगरानी के लिए पदाधिकारियों को नामित किया गया है. चार से 11 मई तक होने वाली इस परीक्षा के लिए शहर में चार परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जहां जिले के विभिन्न हाई स्कूलों के 2749 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. शहर के एम.जे.के बालिका इंटर कॉलेज परीक्षार्थी की संख्या 956, जिला स्कूल मोतिहारी 908, पी.जी.गुप्ता बालिका उच्च विद्यालय 374, एस.पी.जी. उच्च विद्यालय, जीवधारा 511 शामिल है. चारों परीक्षा केन्दों के लिए दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति का कार्य पूरा कर लिया गया है. केन्द्राधीक्षक पहले से तय है, वही वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति का कार्य शिक्षा विभाग ने पूरा कर लिया है. यहा बता दें कि मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में फेल हुए या पूरी परीक्षा से वंचित हुए छात्रों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है. उन्हें उसी विषय की कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी. वही जो छात्र फार्म नहीं भरने, एडमिट कार्ड नहीं मिलने या किसी अन्य कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए सभी विषयों की विशेष परीक्षा होगी. कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियो में भाषा विषयों की परीक्षा होगी. पहली पाली में मातृभाषा के रूप में छात्र चयन के आधार पर हिंदी या उर्दू की परीक्षा देंगे. वहीं दूसरी पाली में संस्कृत तथा हिंदी की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 तक होगी. मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए बनाये गये दोनों परीक्षा केंन्द्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. जिलादाण्डाधिकारी सह डीएम ने पत्र जारी कर आदेश दिया है. आदेश में बताया गया है कि सेंटरों के आसपास बेवजह घूमने वालों पर सख्त करवाई की जायेगी. केंद्र के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी. केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों को मोबाइल रखने पर पाबंदी होगी. केन्द्राधीक्षक केवल की पैड वाला मोबाइल रखेंगे. परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर जाने पर रोक रहेगी. चार मई 11 मई तक यह निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें