मोतिहारी. दहेज में बाइक एवं नगद नहीं मिलने के कारण मारपीट में घायल महिला का इलाज के दौरान सदर अस्पाल में शनिवार को मौत हो गयी. मृतका पिपरपाती थाना नवलपुर जिला पश्चिम चंपारण के नन्हक साह की पत्नी सरोज देवी थी. इस संबंध में लड़की के पिता तुरकौलिया के पिपरिया गांव के काशी साह ने बताया कि आज से चार वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सरोज की शादी पश्चिम चंपारण के नवलपुर थाना के पिपरपाती निवासी अनरूद्ध साह के पुत्र नन्हक साह के साथ की थी. शादी के बाद से ही दहेज में बाइक एवं तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे, लेकिन पांच पुत्री होने के कारण अपनी असमर्थता जतायी. इस दौरान सरोज को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. फिर दो-ढ़ाई महिने के बाद उसके ससुराल वाले बुलाकर ले गये. 23 अक्टूबर को मारपीट किया गया, जिससे उसके सिर में काफी चोट आयी. उसे इलाज कराने बेतिया लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. उसके बाद मोतिहारी सदर अस्पताल लाया, जहां आज उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में काशी साह ने सरोज देवी के पति नन्हक साह, उसके भाई हीरा साह, ससुर अनरूद्ध साह, सास लखिया देवी, भैसुर कन्हाई साह को आरोप किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

