मधुबन . तेतरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित जानकी साह उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्मार्ट क्लास में रविवार को भाजपा का मंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी.जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद गुप्ता ने किया.बैठक में बूथ कैसे मजबूत हो इस पर विशेष चर्चा हुई.बूथ जीतो चुनाव जीतो के नीति बनाई गयी.बैठक को संबोधित करते हुए पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी.इसके साथ वे अपने विधायकी के दौरान क्षेत्र में हुए विकास में बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी.विधायक ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास तीव्र गति से हो रहा है.पीएम के विजन का असर है साफ है.राजेपुर व तेतरिया इलाके में विकास की रफ्तार तेज हुई है.कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.मौके पर प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव, विधानसभा विस्तारक आतीश शर्मा,प्रभारी अजय उपाध्याय, संदीप साल्वी,लल्लू सिंह,विद्याकांत राय, बबलू यादव,नवीन कुमार, संतोष कुमार व राजकिशोर प्रसाद समेत सभी पंचायत अध्यक्ष व पार्टी के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

