हरसिद्धि . स्थानीय बाजार निवासी भरत प्रसाद की 19 वर्षीया विवाहित पुत्री ममता कुमारी अपनी पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में आकर परिवार से मोह भंग करते हुए शनिवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गई थी. उसे समझा बूझाकर नीचे उतारा गया. घर जाकर वह फूट-फूट कर रोई. ममता के पिता भारत प्रसाद ने बताया कि जब वह अपने नवजात शिशु को देखी तो ममता की ममता उमड़ पड़ी. वह अपने बच्चे के साथ पति के घर जाना चाहती है. भरत प्रसाद ने बताया कि वह पटना में रहकर पढ़ाई करती थी और नौकरी मिलने के पहले ही उसकी शादी कर दी गई जिससे वह डिप्रेशन में आ गई थी. वह कहती थी कि जब हमारी पढ़ाई पूरी नहीं हुई और पढ़कर हम कुछ किये नहीं तो हम फिर जी कर क्या करेंगे. इसलिए वह डिप्रेशन में आ गई थी, लेकिन समझाने बुझाने के बाद जब वह अपने नवजात शिशु को देखी तब उसे अपना घर अपना पति और अपने बच्चे के प्रति उसकी ममता उमड़ पड़ी और वह अपने बच्चे व अपने पति के साथ ससुराल जाना चाहती है. अपने परिवार के साथ जीवन जीना चाहती है. उसे अपनी ससुराल से कोई शिकवा शिकायत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

