17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पार्टी को आईटी के माध्यम से मजबूत व सुदृढ़ बनाना है

चंद्रहिया स्थित जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष पवन राज की अध्यक्षता में "मतदाता संपर्क अभियान " कार्यशाला का आयोजन हुआ.

Motihari: मोतिहारी . चंद्रहिया स्थित जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष पवन राज की अध्यक्षता में “मतदाता संपर्क अभियान ” कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री संजय कुमार चौधरी ने की. जिलाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के संबंध में जानकारी साझा की. प्रदेश उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी सरोज रंजन पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में आईटी का महत्व अत्यधिक है. इस लिए बूथ के सशक्तिकरण के लिए कार्यशाला में बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए काम करने की जरूरत है. अब आपके किये गए काम पर स्थानीय स्तर से लेकर केंद्रीय नेतृत्व की नजर रहेगी. जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने कहा कि बूथ की कमिटी बहुत ही महत्वपूर्ण है. “बूथ जीता-चुनाव जीता ” पार्टी का बहुत पुराना अभियान है. इस पर पार्टी लगातार काम करती रही है. अब उसको आईटी के माध्यम से सुदृढ और मजबूत करना है. कहा कि अब कागजी लिखा-पढ़ी से अलग हटकर वेबसाइट पर परफेक्ट कमिटी बनानी है. आईटी के माध्यम से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश पर चलते हुए अपने अभियान को कामयाब बनाना है.कार्यशाला में दिल्ली से पधारे आईटी विशेषज्ञ गंगा सिंह ने मतदाता संपर्क अभियान पर पॉवर पॉइंट के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी. बिहार भाजपा द्वारा नई वेबसाइट की जानकारी दी गई. कार्यशाला में डॉ० लालबाबू प्रसाद एवं साजिद रजा, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, जिला संयोजक सोशल मीडिया पंकज सिन्हा, जिला संयोजक आईटी सेल ऋषभ झा, जिला उपाध्यक्ष मीना मिश्रा, विनोद कुशवाहा, सुधांशु रंजन, राकेश गुप्ता, प्रोटोकॉल प्रभारी आशीष रंजन, कार्यक्रम संयोजक संकल्प से सिद्धि तक ऋतुराज पाण्डेय, कार्यालय मंत्री सियावर सिंह सहित पूर्वी चंपारण लोकसभा अंतर्गत सभी मंडलों ले अध्यक्ष और आईटी सेल के दायित्वधारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel