22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari News : 23 लाख की घड़ियों की चोरी मामले में घोड़ासहन पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

Motihari News : कतरप इलाके से शतरतोड़वा गिरोह के बदमाशों ने टाइटन शो रूम से करीब 23 लाख की कीमती पांच सौ पीस घड़ियों की चोरी कर ली थी.

Motihari News : 17 जुलाई को मुंबई बदलापुर पुलिस थाना क्षेत्र के कतरप इलाके से शतरतोड़वा गिरोह के बदमाशों ने टाइटन शो रूम से करीब 23 लाख की कीमती पांच सौ पीस घड़ियों की चोरी कर ली थी. मामले में संबंधित पुलिस ने मौके से एक आरोपी मोबिन देवान को गिरफ्तार कर लिया था. उसकी निशानदेही पर महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से घोड़ासहन स्थित हसन नगर में मोबिन देवान के घर छापेमारी की. लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर चिरैया के शिकारगंज थाने के परेवा से घड़ियां बरामद की, जहां छतौनी मठिया के श्याम बाबू ने घड़ियों को छुपाया था.

Motihari News : चोरी कि 220 कीमती घड़ियाँ हुईं बरामद.

शिकारगंज थानाध्यक्ष शाहरुख खां ने बताया कि श्याम का परेवा तुरहा टोली में ससुराल बताया जाता है. परेवा से 220 पीस की चोरी की कीमती घड़ियों को बरामद कर लिया गया. इनमें टाइटन, कैसियो, सोनाटा आदि विभिन कंपनियों की ब्रांडेड घड़ियां शामिल हैं, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख 6 हजार बतायी जा रही है. हुलास नगर क्राइम ब्रांच के एसआइ सचिन कुमार ने बताया कि चोरों ने बदलापुर थाना क्षेत्र में टाइटन वाच सेंटर के राजेश वाच नामक शोरूम का शटर काट कर 500 पीस कीमती घड़ी की चोरी कर घटना को सात शटर कटवा बदमाशो ने मिलकर अंजाम दिया था.

Motihari News : 10 लाख से सधिक कि घड़ियाँ हुईं बरामद.

छापेमारी टीम में महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के एसआई सचिन कुमार के आलावा चंद्रकांत पाटिल, सतीश सावरकर व मोतिहारी घोड़ासहन पुलिस टीम शामिल थी. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र की पुलिस पहुंची थी. मोतिहारी पुलिस शिकारगंज पुलिस के सहयोग से चोरी के करीब दस लाख से अधिक मूल्य की घड़ियों को बरामद किया है. हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें