Motihari: पकड़ीदयाल. मशाल के तहत सीआरसी प्रभुनारायण सिंह बालिका उच्च विद्यालय में छात्र,छात्राओं की खेलकूद का आयोजन हुआ. उक्त आयोजन बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सीआरसी के संचालक रहीम अंसारी व सह संचालक राजीव कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर की. इसमें बड़कागांव पंचायत के सभी मध्य विद्यालय एवम उच्च विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया.खेल कूद प्रतियोगिता में साइकिलिंग में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय वरुणाहा के आशु कुमार तथा पीएनएस विद्यालय की सोनाली कुमारी बालिका वर्ग में प्रथम आयी.लांग जम्प में मध्य विद्यालय वरुणाहा के श्याम कुमार तथा पीएनएस की सरिता कुमारी प्रथम आयी.हाई जम्प तथा 100 मीटर रनिंग में वरुणाहा के राज तथा मनीषा कुमारी प्रथम आये.वही 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय भेड़ियाही के शिवम कुमार तथा पीएनएस के सोनम कुमारी प्रथम आये.वही बालकों के कबड्डी में जीएमएस वरूणाहा की टीम प्रथम तथा बालिकाओं में पीएनएस विद्यालय की टीम पराम् आयी.सभी चयनित खिलाड़ी छात्र-छत्राएँ प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है