मोतिहारी.जिला परिषद की सामान्य स्थायी समिति तथा वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति की बैठक शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में अध्यक्षा ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन आवंटियों के यहां किराया लंबित है, उनके दुकान में अविलंब तालाबंदी किया जाए तथा उनके आवंटन को रद्द करने का प्रस्ताव उपस्थित किया जाए. साथ ही कार्यालय में कर्मियों के अनुपस्थिति पर कड़ा एतराज जताते हुए कर्मियों की उपस्थिति फेस वाले बायोमैट्रिक मशीन से दर्ज कराने का निर्देश देते हुए सभी संचिकाओं को तीन दिन के अंदर निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने जिला परिषद अंतर्गत कार्यान्वित होने वाले योजनाओं के संबंध में त्वरित कार्यान्वयन हेतु जिला अभियंता, जिला परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि जिला परिषदीय आवंटियों के साथ एकरानामा, एकरानामा नवीकरण समय सीमा के अंदर कराने का निर्देश दिया. कहा कि जो आवंटी एकरानामा एवं नवीकरण नहीं कराते है तथा बकाया कराया चुकता नहीं करते है उनसे सख्ती से निपटते हुए उनका आवंटन रद्द करने का निर्देश दिया. श्रीमति राय ने उन आवंटियों को हिदायत दिया कि जिन्होंने आवंटित से अधिक अतिक्रमण किया है वे शीघ्र छोड़ दे. अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण कराया जाए अथवा उन पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जिला परिषदीय शर्त के विरूद्ध कार्य करने के आरोप में उनका आवंटन रद्द किया जाए. उन्होंने जिला अभियंता को प्राथमिकता के तौर पर पकड़ीदयाल, छौड़ादानों, तुरकौलिया एवं घोड़ासहन के अतिक्रमित भूमि को शीघ्र खाली कराने हेतु उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक में जिला अभियंता एवं जिला परिषद को निर्देशित किया कि कार्यालय में भंडारित महोगनी एवं अन्य लकड़ियों को तुरंत निलामी की प्रक्रिया की जाए तथा जिन आवंटियों के यहां बकाया है उन पर प्रमाण पत्र मुकदमा दाखिल करते हुए, उनके विरूद्ध वसूली की कार्रवाई की जाए. जिला परिषद अध्यक्षा ने विद्वान अधिवक्ताओं को इन-पैनल कराने का निर्देश दिया. कहा कि ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं, वन विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सरकार के मार्ग दर्शन में काम करने का सुझाव देते हुए प्रगति प्रतिवेदन जिला परिषद को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में सहनाज बेगम, उमरावती देवी, सोनालाल साह, कृष्णा दास, परमानंद पटेल, राकेश पासवान, शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, संजीव कुमार सिंह, उविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शंभूशरण पांडेय, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, जिला अभियंता, जिला परिषद सहायक अभियंता, जिला परिषद एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है