Motihari: मोतिहारी. बंजरिया थाना के फूलवार गांव में प्रभा रानी मेडिकल स्टोर पर सोमवार को छापेमारी की गयी. डीएम के निर्देश के आलोक में बंजरिया सीओ सह दंडाधिकारी रोहन कुमार सिंह के नेतृत्व में औषधि निरीक्षकों की टीम ने छापेमारी किया. इस कार्रवाई में दुकान से भारी मात्रा में फिजिशीयन सैंपल और एक्सपाइरी दवा सहित अन्य कई तरह की दवाएं जब्त की गयी है. औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद ने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि बगैर लाइसेंस के प्रभा रानी मेडिकल स्टोर का संचालन विकास कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है. कहा कि दो संदिग्ध दवा का नमूना संग्रह किया गया है. जिसे जांच के लिए लैब को भेजा जायेगा. कहा कि बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालन के मामले में उक्त दवा दुकान संचालक के विरुद्ध माननीय न्यायालय में अभियोजन दायर कराया जाएगा. छापेमारी टीम में औषधि निरीक्षक सुशील कुमार, राकेश सिंह, मो. रइश आलम व सागरमल सोनी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

