मोतिहारी. एलएनडी कॉलेज में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को रेड रन द्वारा एड्स के विरुद्ध जनजागृति का संदेश दिया गया. प्राचार्य प्रो. (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने कॉलेज प्लेग्राउंड में रेड रन-2024 के 5 किमी के मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. इससे पूर्व उन्होने धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मैराथन रन एड्स के विरुद्ध एक युद्ध है. उन्होंने बालक-बालिका वर्ग में पूरी अवधि तक उपस्थित रहकर धावकों का उत्साहवर्धन किया. एनएसएस रेड रिबन क्लब पदाधिकारी प्रो.अरविंद कुमार ने इस सामूहिक मैराथन दौड़ का आयोजन करते हुए कहा कि एड्स के विरुद्ध पर्याप्त जानकारी ही लोगों को एड्स से बचाव कर सकता है. हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ रविरंजन सिंह ने ट्रैक को बखूबी तैयार कर धावकों के मैराथन में निर्णायक भूमिका निभायी. उन्होंने फिनिशिंग लाइन पर अवलोकन करते हुए विजेताओं की घोषणा की. इस मैराथन में बालक व बालिका वर्ग के प्रथम पांच विजेता जिला स्तरीय मैराथन में प्रतिभागी होंगे. बालक वर्ग में कुंदन कुमार साह प्रथम स्थान, अभिरंजन कुमार द्वितीय स्थान, विशाल कुमार तृतीय स्थान, राजा बाबू चतुर्थ स्थान तथा निरंजन कुमार ने पंचम स्थान प्राप्त कर अन्य सभी धावकों को पीछे छोड़ दिया. बालिका वर्ग के मैराथन दौड़ में पल्लवी कुमारी ने प्रथम, रूचिका कुमारी द्वितीय, लक्की कुमारी तृतीय, अर्पिता कुमारी चतुर्थ स्थान तथा सुधा कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त कर एड्स के विरुद्ध युद्ध का संदेश दिया. दोनों ही वर्गों में प्रथम पांच विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जो जिला स्तरीय रेड रिबन क्लब के मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे. मौके पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ कुमार राकेश रंजन,प्रतिभागियों में अनिषा, रंजना, निशा, मोनी, कृष्णनंदन, सौरभ, दीपांशु, रोहित, शैलेन्द्र, अभिषेक, रामगोविन्द, शशिभूषण सहित काफी संख्या में धावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है