मोतिहारी. भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि सोमवार को मनायी गयी. उनके आदर्शों पर चर्चा की गयी और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. अतिपिछड़ा वर्ग संघर्ष मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जननायक को दलितों, शोषितों व पिछड़ों का मसीहा करार दिया.
अध्यक्षता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजकिशोर ठाकुर ने की, जबकि मौके पर रायसुन्दर देव शर्मा, जदयू नेता अमरेन्द्र सिंह,गौरीशंकर, कनौजिया,बृजमोहन गुप्ता,अरूण प्रसाद, नरेश ठाकुर, बच्चा पासवान, छोटेलाल पासवान, प्रमोद कुमार यादव, संजीव यादव, पप्पु यादव, राहुल यादव, रामानंद पासवान आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.पुण्यतिथि पर याद किये गये कर्पूरी ठाकुर
मधुबन. प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 38 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता पश्चिमी मंडल मधुबन के अध्यक्ष राजेश सहनी ने किया. इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की. वक्ताओं कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर को केवल ही नहीं व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वे एक विचारधारा थे. मौके पर उमेश ठाकुर, राजभूषण सिंह, श्याम ठाकुर, शंभू सिंह, राजकिशोर तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, मो.बहारूद्दीन, अर्जुन सिंह, नुरूल होदा, संजय सिंह, रमेश मालाकार, रामएकवाल प्रसाद कुशवाहा, राजकुमारी देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है