Motihari: चकिया. नगर परिषद के रानीगंज मोहल्ला स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा वाचन को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमे बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.कलशयात्रा के पूर्व आचार्य संतोष भारद्वाज के नेतृत्व में मौजूद पंडितों ने सामुहिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कराया, जिसके बाद कथा स्थल पर विभिन्न कलशों में अमृत जल भरा गया.इन कलशों को नए नए परिधानों में सजी महिलाओं व कन्याओं ने सिर पर धारण किया. कलश यात्रा के दौरान भागवत पुस्तिका को सिर पर धारण कर श्रद्धालु आगे-आगे चल रहे थे. गाजे-बाजे के साथ बज रहे भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया . कलशयात्रा नगर परिषद के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः मारवाड़ी धर्मशाला स्थित कथा स्थल पहुंची .जहां सभी कलशों को स्थापित किया गया.समिति के अनिल सहनी, संजय मोदी,अरविंद कुमार, सुधीर मिश्रा, शंभू तुलस्यान, संदीप तुलस्यान, संजय कुमार , अवधेश कुमार,अमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में आयोजक सनातन समाज के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

