Motihari: कोटवा. प्रखंड के दलित टोला में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जीविका से जुड़ी दर्जनों दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था. अभियान के दौरान दीदियों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें यह शपथ दिलाई गई कि वे न सिर्फ स्वयं मतदान करेंगी, बल्कि अपने परिवार और समुदाय को भी प्रेरित करेंगी. “आपका वोट, आपका अधिकार” जैसे नारों के माध्यम से महिलाओं को यह समझाया गया कि हर एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. इस अवसर पर जीविका के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि जागरूक मतदाता ही अच्छे नेतृत्व का चयन कर सकते हैं. इस संबंध में बीपीएम अंशिका आर्य ने बताया कि सभी दीदियों ने एकमत होकर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

