रक्सौल. प्रखंड क्षेत्र के भेलाही नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने कहा कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का आगामी 15 अप्रैल को प्रखंड के भेलाही में आगमन होना है. मंत्री श्री कुमार पंचायत में हुए कार्यों का उद्घाटन व दर्जनों विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास करेंगे. वहीं कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. जिसकी तैयारी को लेकर बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक का संचालन अनिल पटेल ने किया. बैठक को संबोधित जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन पटेल, जिला पार्षद मो. नबी हसन, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार, इंद्रजीत पटेल, बैधनाथ गोस्वामी, रंजीत दास सहित अन्य ने किया. मौके पर रामनारायण महतो, पन्नालाल प्रसाद, नागेंद्र साह, विकास पटेल, विरेंद्र पटेल, भूषण गुप्ता, रमेश पटेल, विनय कुमार, शंभु मियां, पिंटू पटेल, विनोद महतो लोकेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है