तुरकौलिया. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही बाजार से एक किसान के दरवाजे से जेसीबी चोरी हो गई. घटना के करीब 10 घंटे के भीतर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चोरी हुई जेसीबी पश्चिमी चंपारण से बरामद कर लिया है. हालांकि चोर घर छोड़ फरार हो गया था. पीड़ित जेसीबी मालिक दिलीप कुमार है. बताया जाता है कि आधी रात को दिलीप पहली सोमवारी को अरेराज मंदिर में जल चढ़ाने चला गया. मौका पाकर चोरो ने उसकी जेसीबी चोरी कर फरार हो गए. जब पत्नी की नींद खुली तो उसने फोन पर सूचना दी कि जेसीबी गायब है.स्थानीय लोगों से पूछते और चक्का के निशान को देखकर बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव पहूंचे.जहां देखा गया कि उसका चोरी हुई जेसीबी किसी के दरवाजे पर खड़ी है. इसकी सूचना रघुनाथपुर पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताई की जेसीबी को बरामद कर लिया गया है. वही चोर फरार हो गया है. उसकी पहचान कर ली गई है. पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

