Motihari: केसरिया. उप डाकघर केसरिया के सभागार में आईटी 2.0 ट्रेनिंग की शुरुआत हुई. इसमें केसरिया और सभी शाखा डाकघरों के कर्मचारी शामिल हुए. ट्रेनिंग का उद्देश्य डाकघर के बदलते माहौल में कर्मचारियों को दक्ष बनाना है. इस मौके पर डाक अधिक दर्शन चुन्नू कुमार साउथ सब डिवीजन मोतिहारी से पहुंचे. उपपाल रंजन कुमार पाठक ने ट्रेनर की भूमिका निभाई. उन्होंने सभी कर्मचारियों को काम के नए तरीकों की जानकारी दी. बनकट के पीयूष कांत नीरज ने कर्मचारियों को काम के प्रति समर्पण की भावना से जुड़ने की बात कही. कार्यक्रम में उत्कर्ष कुमार, मोहम्मद फारूक खान, मोहम्मद कासिम हुसैन, मोहम्मद मौज, प्रेम सिंह और गायत्री कुमारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है