Motihari: मोतिहारी.32वीं बिहार राज्य जूनियर (बालक/बालिका) बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. बिहार के विभिन्न जिले से आए बालक बालिका खिलाड़ियों स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में कोई भी कमी नजर नहीं आएगी. प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल लाकर पूरे बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे. बिहार के सचिव गौरी जी को आश्वस्त किया कि भविष्य में कोई भी बड़ा आयोजन राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट चंपारण की धरती पर जब भी की जाएगी काफी सफल आयोजन के रूप में जाना जाएगा. कहा कि खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में खेल खिलाड़ियों का चौमुखी विकास हो रहा है. हम खिलाड़ियों को विश्वास दिला रहे हैं कि चंपारण के साथ आने वाले दिनों में ईस्ट जोन रेलवे में भी बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी. बॉल बैडमिंटन खेल अपनी भारत की मिट्टी से उपजा हुआ खेल है और इस खेल में भी 6 अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी हुए जो इस देश के राष्ट्रपति महोदय के द्वारा सम्मानित किए गए.आने वाले दिन में इस खेल में चंपारण से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

