15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: लंबित कांडों के निष्पाद में तेजी लाने व गश्त बढ़ाने का निर्देश

एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को क्राइम मीटिंग की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए टास्क सौंपा.

⁠Motihari: मोतिहारी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को क्राइम मीटिंग की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए टास्क सौंपा. कहा कि सर्द मौसम में चोरी व डकैती की घटना बढ जाती है. इस लिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में रात्रि गश्ती पर फोकस करे. पैदल गश्ती भी कराये. गश्ती की नियमित जांच-पड़ताल भी करते रहे. साथ ही उन्होंने लम्बित कांडों के निष्पादन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध पर अंकूश लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने पिछले महिना के उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया. बताया कि पिछले एक माह में 1992 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 1228 अभियुक्त जेल भेजे गए. हत्याकांड में 35 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई. हत्या के प्रयास में 226 को गिरफ्तार किया गया. दहेज हत्या में 6, लूटकांड में 4, डकैती कांड में 5 व चोरी कांड में 58 चोरों की गिरफ्तारी हुई.गिरफ्तारी के भय से 1402 बदमाशों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. इनामी 4 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई. गुमशुदा 6 लड़का व लड़कियों को बरामद किया गया. प्रेम-प्रसंग में अपहृत लड़का व लड़कियों की बरामदगी की संख्या 49 है. एक माह में नेपाली 523, 330 रुपए, 1 नेपाली पासपोर्ट, एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, एक मुल पेन कार्ड, निवास एटीएम 5, 2 पासबुक, एक चेकबुक, एक पिलास, 3 कटर ब्लेड, 1 बड़ा चाकू, एक ट्रेक्टर, 26 ऑक्सिजन सिलेंडर, 15 भैंस, 12 चक्का एक ट्रक आदि बरामद किया गया. उन्होंने और बेहतर काम करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel