Motihari: पीपराकोठी . क्षेत्र में सोमवार को सभी पूजा पंडालों में नवपत्रिका प्रवेश के साथ मूर्तियों की प्रतिष्ठा व भगवती दुर्गा का नेत्र (पट) खुलना प्रारंभ हुआ. माता के पट्ट खुलने के साथ क्षेत्र के पीपराकोठी मुख्य चौराहा, शिव मंदिर, जीवधारा, झखरा, पंडितपुर, सेमरा, बेलवतिया, मठबनवारी आदि जगहों पर आयोजित सार्वजनिक पूजा पंडालो में दर्शन को श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. सभी जगहों पर देवी के स्तुति से पुरा वातावरण भक्तिमय हो चला है. इस संबंध में वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र में महानिशा पूजा का विशेष महत्व है. इसमें सत्व,रज, तम गुणों को प्रकट करने वाली भगवती के तीनों रूपों त्रिगुणात्मिका शक्ति की पूजा की जाती है. जो भक्त श्रद्धा,विश्वास व निष्ठा से महानिशा पूजा करते हैं या पूजन में सम्मिलित होते हैं,माँ उन भक्तों का समस्त कष्टों को दूर कर सर्वविध कल्याण करती है. इनकी कृपा से हर मनुष्य सर्वथा भय-मुक्त हो जाता है.
26 स्थानों पर हो रही सार्वजनिक पूजा :
क्षेत्र के पीपराकोठी मुख्य चौराहा, शिव मंदिर परिसर, जीवधारा, सेमरा, मठबनवारी, पंडितपुर सहित 26 जगहों पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. जिसको शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया की विभिन्न 26 पूजा समितियों के द्वारा पूजा आयोजन की अनुमति ली गई है. सभी स्थानों पर शांति व सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

