चिरैया. थाना क्षेत्र के बहुहरवा चौक पर विगत पांच अगस्त की देर रात को बाइक और साइकिल की जोरदार टक्कर हुई, इसमें बाइक सवार एक युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है. मृतक थाना क्षेत्र के महुआवा गांव निवासी रामावतार पासवान का 35 वर्षीय पुत्र विकास पासवान है. गुरुवार को शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया तथा परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी रीता देवी (30 वर्ष) का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पांच बच्चे जिनमें तीन पुत्र क्रमशः किशन कुमार(14), दीपक कुमार (12), छोटू (6) एवं दो पुत्री रितु कुमारी (10) व दिपासा (4) को छोड़ गये हैं. मृतक टेंट हाउस में मजदूरी करता था. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

