Motihari: मोतिहारी. भारत विकास परिषद , उत्तर बिहार प्रांत के शाखाओं की संयुक्त कार्यशाला सोमवार को हुई,जिसमें वित्तीय व्यवस्था व प्रोटॉकॉल की जानकारी दी गयी. शाखाओं के विस्तार व अन्य संचालित सभी गतिविधियों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी गयी और उसे अपनाने पर जोर दिया गया. साथ ही कुटुंब प्रबोधन,सामाजिक समरसता, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य एवं पर्यावरण पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. प्रांतीय अध्यक्षा डॉक्टर पुतुल सिंहा, प्रांतीय महासचिव सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव सी ए के के चौधरी, क्षेत्रीय संयोजक संपर्क अमरनाथ, अध्यक्ष शिव किशोर सिंह, शिवम शाखा के अध्यक्ष उत्तम कुमार,भारत विकास परिषद के वरीय सदस्य डॉ सचिदानंद पटेल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन शिवम शाखा के प्रमोद लोहिया ने किया और जन गण मन राष्ट्रीय गीत के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति हुई. कार्यशाला में शिवम शाखा मोतिहारी, सुन्दरम शाखा मोतिहारी, नवजीवन शाखा मोतिहारी, रक्सौल शाखा की भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है