Motihari: मोतिहारी . खेल भवन में एक सितंबर से दो अक्तूबर तक सांसद खेल महोत्सव के तहत चलने वाले इनडोर खेलों का उद्घाटन शनिवार को विधायक प्रमोद कुमार व जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इनडोर गेम में तलवारबाजी, कैरम, थांग टा खेलों की स्पर्धा होनी है. पहले दिन थांग टा मार्शल आर्ट खेल में जिला स्तरीय विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों की सहभागिता रही. प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में इशानी कुमारी, अन्नया कुमारी, साजिया जैस्मीन, आफरीन परवीन, रूपिका कुमारी, दिव्या कुमारी और दीक्षा प्रिया है. रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में आराध्य राज, अवंतिका कुमारी, सोनम कुमारी, आलिया जैस्मीन, अर्पिता कुमारी एवं आराध्य गुप्ता हैं. कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों में अन्वी कुमारी, संस्कृति कुमारी, अंशी कुमारी, कशिश कुमारी एवं अंजली कुमारी हैं। जिनके अतिरिक्त बहुत सारे लड़कों ने भी अच्छा अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया. उक्त अवसर पर थांग-टा संघ के जिला अध्यक्ष साजिद रजा, सचिव अशफाक अहमद, कबड्डी संघ के सचिव भानु जी, एथेलेटिक्स संघ के सचिव अरविन्द कुमार, आशीष कुमार, थांग टा संघ के सयुक्त सचिव अमित सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

