मोतिहारी. स्थानीय आईएमए सभागार में सोमवार की शाम बिहार प्रान्त में आयुर्वेद चिकित्सा जगत के पितामह नाम से सुविख्यात तथा रवीन्द्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्व. दीपनारायण मिश्र के 82 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर वैद्य दीपनारायण मिश्र एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व विषयक विचार गोष्ठी तथा महर्षि चरक सम्मान समारोह का आयोजन प्रो. रामनिरंजन पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कमलकान्त श्रीवास्तव, ई. प्रेम कुमार सिन्हा, पं. राजकुमार मिश्र, रजनी कौशल, नीतू सिंह आदि विभूतियों को महर्षि चरक सम्मान से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रणवीर सिंह ने कहा कि वैद्य जी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में रहकर आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण करने वाले उनके पुत्रद्वय डा. आलोक कुमार व डा. अभिषेक कुमार के साथ अन्य सैकड़ों शिष्य उनके पदचिन्हों पर चलते हुए परंपरागत आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का संरक्षण तथा संवर्द्धन कर रहे हैं. वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रातः स्मरणीय मिश्र जी वास्तव में सम्पूर्ण व्यक्तित्व के साथ आयुर्वेद क्षितिज के एक देदीप्यमान नक्षत्र थे. अन्य वक्ताओं में प्रो. रामनिरंजन पाण्डेय, डा. ब्रजेश्वर मिश्र, डा. अनिल कुमार सिंह, डा. नरेन्द्र कुमार सिंह, डा. सच्चिदानंद पटेल, वैद्य मधुकर पाण्डेय, डा. धीरज मिश्र, डा. संजय सिंह, राम मनोहर चौधुर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और वेद विद्यालय के बटुकों द्वारा वैदिक मंगलाचरण से हुआ. कार्यक्रम का संचालन वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने किया. वही अतिथियों का स्वागत गीता मिश्रा, डा. आलोक कुमार,आशुतोष कुमार मिश्र,आदित्य कुमार मिश्र तथा डा. अभिषेक कुमार मिश्र ने किया. मौके पर डा. अतुल कुमार,देवप्रिय मुखर्जी,अधिवक्ता नरेन्द्र देव,राकेश गुप्ता,अरुण कुमार,विश्वजीत जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजीव कुमार राजू, दिवाकर पाण्डेय, डा. उत्तम कुमार, डा. मीता, शम्भू यादव, संजय कुमार शुक्ल, सत्यनारायण मिश्र, मिथिलेश पाण्डेय, गुड्डू मिश्र, अभय कुमार, विनोद मिश्र, प्रकाश कुमार, रिशु मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

