26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगों का त्योहार होली आज, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

रंगाें का महापर्व होली को ले जिले में पूरी तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. लोग खरीदारी में जुट गये हैं.

मोतिहारी.रंगाें का महापर्व होली को ले जिले में पूरी तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. लोग खरीदारी में जुट गये हैं. होली का त्योहार कही 14 तो कही 15 मार्च को मनाया जा रहा है. फिलवक्त होली का असर अभी से ही होली के चेहरे पर दिखाई देने लगा है. लोग अबीर-गुलाल लगाकर सड़कों पर देखे जा रहे है. कहीं-कहीं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं पुआ, मिठाई एवं सब्जियों का लोग लुफ्त उठा रहे है. गली-मुहल्लों में फाग गीत बज रहे है.

बाजार में गुलाल व मिठाई की धूम

त्योहार के मद्देनजर बाजारों में रंग, गुलाल, पिचकारियां व तरह-तरह की मिठाइयां सज गयी है. इस बार आर्गेनिक रंगों की मांग बढ़ी है, जिससे लोग पर्यावरण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मना सके. बाजारों में गुजिया, नमकीन, पुआ अन्य पारंपरिक व्यंजन खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है.

पानी से बचने का कर रहे है प्रयास

इस बार की होली पर्यावरण अनुकूल पर लोग जोर दे रहे है. कई संगठनों ने प्राकृति रंगों और सुखी होली खेलने पर जोर दे रहे है, ताकि पानी की बचत भी हो सके. हल्के सर्द में रंग खेलने से परहेज कर रहे है, ताकि तबियत खराब न हो. कुछ स्थानों पर फूलों की होली खेलने की भी तैयारियां चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें