Motihari : मोतिहारी. जेपी सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत जेपी सेनानियों के पेंशन राशि को दोगुनी किए जाने पर जेपी सेनानी सम्मान संघ के जिला अध्यक्ष कुमार शिवशंकर ने प्रसन्नता व्यक्त करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अभार प्रकट किया है. कहा कि जेपी सेनानी सम्मान संघ के द्वारा सीएम नीतीश कुमार को पेंशन बढ़ाने के आग्रह पत्र दिया गया था. मुख्यमंत्री ने पेंशन बढ़ाकर जेपी सेनानियों के मान सम्मान को बढ़ाया है. इसके अंतर्गत जिन सेनानियों को 7500 मिलता था, उन्हें प्रति माह 15000 और जिन्हें 15000 मिल रहा था, उन्हें प्रति माह 30000 रुपया पेंशन मिलेगा. जेपी सेनानियों के पेंशन को दुगना करने पर जेपी सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष कुमार शिवशंकर, राजीव शंकर वर्मा, दिग्विजय नारायण सिन्हा, अखिलेश सिंह, विनय कुमार वर्मा, राय सुंदरदेव शर्मा सहित अन्य जेपी सेनानियों ने हर्ष व्यक्त किया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

