बंजरिया. बंजरिया पीपरा वार्ड नंबर तीन में शुक्रवार को रसोई घर में सिलेंडर से गैस लीक होने लगा. उसमें आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. समय रहते महिला व अन्य परिवार का सदस्य घर से बाहर निकल आये, जिससे सबकी जान बच गई. घटना में मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और घर में रखे कपड़ा, आभूषण, टीवी, फर्नीचर, नगद 45 हजार रुपये सहित अन्य सभी समान बर्बाद हो गया. घटना का सूचना पर अग्निशामक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार सदाम हुसैना का पत्नी रेशमा खातून रसोई घर में गैस पर खाना बना रही थी. इसी दौरान सिलेंडर में आग पकड़ लिया. वह खुद घर से निकलकर अन्य परिजनों को भी बाहर निकाल दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाई. बलास्ट इतना जोरदार था कि घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि घटना में हुए क्षति का जायजा लेने के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. इसके बाद परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

