19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पशुओं के लिए रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण व जागरूकता कार्यक्रम आज

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देशानुसार प्रान्तीयकृत पशु चिकित्सालय मोतिहारी पूर्वी चम्पारण में रेबीज रोग के नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु दिनांक 28 सितम्बर को एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा.

Motihari: मोतिहारी. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देशानुसार प्रान्तीयकृत पशु चिकित्सालय मोतिहारी पूर्वी चम्पारण में रेबीज रोग के नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु दिनांक 28 सितम्बर को एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत पशुओं के लिए रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और इस शिविर में संबंधित पशु चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजुद रहेंगे. पशु शल्य चिकित्सक मोतिहारी सदर डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य रेबीज रोग का नियंत्रण एवं उन्मूलन, रेबीज से होने वाले बहुमूल्य मानव एवं पशुधन की प्राण-रक्षा तथा लोगों में रेबीज रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता का प्रसार करना है. प्रान्तीयकृत पशु चिकित्सालय मोतिहारी पर आयोजित इस एक दिवसीय रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है. शिविर के दौरान पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य, खानपान एवं देखभाल की जानकारी भी दी जाएगी. पशु शल्य चिकित्सक मोतिहारी ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण कराकर इस अभियान को सफल बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel