Motihari: मोतिहारी. फेनहारा थाना क्षेत्र के कालूपाकड़ गांव में बीजा एवं पासपोर्ट बनवाने के नाम पर साइबर फ्रॉड ने चार लाख 80 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में कालूपाकड़ गांव निवासी अमीर कुर्बान ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वीजा एवं पासपोर्ट बनाने के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया. वह उसकी बातों आ गया. इसी बीच उसने वीजा एवं पासपोर्ट बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में दो लाख 31 हजार रुपया लिया. उसके बाद कई किस्तों में रुपया लिया. यानि चार लाख 80 रुपया ले लिया. रुपया लेने के बाद फ्रॉड द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है कि काम हो जायेगा, लेकिन जब जानकारी मिली की वह ठगी का शिकार हो गया, तब तक काफी विलंब हो चुका था. थक-हार कर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. इधर साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

