22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: जिले में डेंगू के मिले चार नये मरीज, 45 हुई मरीजों की संख्या

जिले में डेंगू पांव पसार रहा है. गुरुवार को डेंगू के चार नए मरीज मिले है. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 47 तक पहुंच गयी है.

Motihari: मोतिहारी. जिले में डेंगू पांव पसार रहा है. गुरुवार को डेंगू के चार नए मरीज मिले है. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 47 तक पहुंच गयी है. बारिश के बाद नये मरीज के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. वही लोगों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है. चिकित्सकों का कहना है कि सितंबर में डेंगू व मलेरिया फैलने की संभावना अधिक होती है, ऐसे में सावधानी बरतें. जिला वेक्टर जनित नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि सितंबर डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के प्रसार के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है. वर्षा के बाद जगह-जगह पानी भर जाता है, जो मच्छरों के प्रजनन का मुख्य कारण है. कहा कि डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए दावा का छिड़काव एवं लोगों को जागरुकता करने का काम किया जा रहा है. जिस गांव में डेंगू के मरीज मिले हैं. वहां पॉजिटिव मरीज के आसपास करीब 50 घर तक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel