Motihari: रक्सौल : शहर के मुख्य पथ स्थित नगर परिषद के जन सुविधा केंद्र पर सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा व कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी के द्वारा किया गया. नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग वार्ड में कुल 2 करोड़ 47 लाख 75 हजार 110 रूपये के योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसमें नाला व सड़क निर्माण का कार्य शामिल है. सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, कुंदन सिंह, मुकेश कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, कर संग्राहक पंकज कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

