Motihari: मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव ,ऐ पुलिस भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को पकड़ा है.एक पीकप पर लादकर लायी गयी 160 पेटी शराब की मात्रा को पुलिस द्वारा जप्त किया गया.जिसकी कुल मात्रा करीब 1438 लीटर पकड़ा गया है.इस दौरान पिकअप का चालक मुजफ्फरपुर जिले के मोतिपुर थाना क्षेत्र के हरपुर जुनैदा गांव निवासी कपिल देव राय के पुत्र रंजन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है.राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि शराब की बड़ी खेप आने की सूचना पर छापेमारी की गयी.गिरफ्तार चालक से पूछताछ के आधार तस्करों के नेटवर्क को चिह्नित किया जा रहा है.जिसके आधार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

