Motihari: मधुबन.राजेपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर हाईवे अंतरजिला लूटेरा गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.इस दौरान पुलिस को एक पिस्टल,एक लोडेड मैगजीन जिसमें चार गोली लगी थी.पांच मोबाइल व एक मारूती शिफ्ट कार बरामद किया है.गिरफ्तार बदमाशों में मेहसी थाना क्षेत्र में कनकटी गांव निवासी अभिषेक कुमार,नीतेश कुमार,राजेश कुमार,मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुटिया मोरसंडी निवासी राजा कुमार मोतिपुर के ही झिंगहा निवासी सत्यम कुमार शामिल है.पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर राजेपुर पुलिस वाहन जांच कर रही थी.इसी दौरान पुलिस को देखकर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 09 एडी 1207 से बदमाश भागने लगे.कार का पीछा कर रोका गया.तलाशी के दौरान अभिषेक कुमार के कमर से पिस्टल व ड्राइवर सीट के नीचे लोडेड मैगजीन जिसमें चार जिंदा गोली बरामद हुआ.जांच के क्रम में पांच मोबाइल फोन बरामद हुआ .बदमाशों ने स्वीकार किया वे हाजीपुर में लूटपाट करने जा रहे थे.पकड़ाये बदमाशों में से तीन का अपराधिक इतिहास रहा है.वही दो व्यक्तियों की कुंडली खंगाली जा रही है.छापेमारी में पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन,राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ,अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार उपाध्याय,पीएसआई चंदन कुमार समेत शशस्त्र बल के जवान शामिल थे. दो दिनों में हत्या व लूट की दो योजना विफल, आठ बदमाश गिरफ्तार मधुबन:राजेपुर पुलिस दो दिनों में लगातार दो बड़ी कार्रवाई करने में कामयाब हुई है.दो दिन पहले हत्याकांड को अंजाम देने पहुंचे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था.जिससे महमदपुर सागर निवासी रमेश तिवारी की जान बच गयी थी.इसके बाद हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे पांच बदमाशों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लूट की बड़ी वारदात को रोकने में कामयाब हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

