पहाड़पुर. एकडेरवा गांव में विवाहिता की आग से जलकर मौत हो गयी. उसकी पहचान रागनी देवी पत्नी धीरज दूबे के रूप में हुई उसका मायका गोविंदगंज के मंगुरहा में है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना शुक्रवार रात की है. मृतका के भाई प्रेम कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2014 में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों का उसको प्रताड़ित करते थे. शुक्रवार की रात रागनी के पति धीरज ने फोन कर बुलाया, वहां पहुंचने पर बताया कि आपकी बहन ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. प्रेम ने धीरज के अलावा हरेंद्र दुबे, निशा देवी, सुधा देवी, संजना देवी सहित अन्य पर एक साजिश के तहत रागनी को जिंदा जला कर मारने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

