मोतिहारी. सीएमआर की राशि गबन मामले में तुरकौलिया प्रखंड के परशुरामपुर पैक्स के अध्यक्ष सहित कार्यकारणी सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीसीओ के निर्देश पर तुरकौलिया प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पप्पू कुमार ने एफआइआर दर्ज कराया है. आवेदन के मुताबिक संबंधित पैक्स पर खरीफ 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के लिए दी गयी राशि 59 लाख 63 हजार 622 रूपये गबन करने का आरोप है. मामले में परशुरामपुर पैक्स के अध्यक्ष मोहब्बत छपरा के भगत टोला निवासी अजय यादव, प्रबंधक मोहब्बत छापरा निवासी शिवनाथ प्रसाद सहित प्रबंधकारिणी सदस्य संजू देवी, नेहा कुमारी, चमेली देवी, रामलाल साह, शंभु पासवान, अवधेश साह, सुरेंद्र महतो, आनंद जय यादव व रूबी देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चले कि सीएमआर राशि गबन मामले में प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. सरकारी राशि जमा करने वाले की अब खैर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

