Motihari: कल्याणपुर.स्थानीय एक पंचायत में पतोह के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता अपने पिता के श्राद्ध में शामिल होने के लिए कल्याणपुर आई हुई थी. बीती रात सोए हुए अवस्था में उसके ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. अचानक हुई हरकत से घबराई पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद उसकी मां और भाई मौके पर पहुंचे. दोनों ने आरोपी को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी . आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि विवाह के बाद से ही दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा था.पीड़िता के शोर मचाने पर परिजनों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और किसी तरह काबू कर पुलिस को सौंप दिया.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और आरोपी ससुर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

