पहाड़पुर. डबल इंजन की सरकार में बिहार से लेकर केंद्र तक सभी लोग त्रस्त है. उक्त बातें आम आदमी पार्टी के नेता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने गोविंदगंज विधानसभा से आप के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के समर्थन में शनिवार को पहाड़पुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दोस्त अडानी को मात्र एक रुपए में एक हजार 50 एकड़ भूमि दे दिया और बिहार के युवाओं को रील बनाकर पैसा कमाने की बात कहते हैं. वहीं यूपी के युवाओं को डोंगल से पैसा कमाने की सलाह देते है. जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी जब दिल्ली आती हैं. तो सिर्फ केजरीवाल मॉडल स्कूल देखने जाती है. कहा कि भ्रष्टाचार अपराधमुक्त बिहार के निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को वोट करें. सभा को संबोधित करने वालों में राजेश यादव, शत्रुघ्न साहू, गणेश पाठक, सुनी कुशवाहा , प्रकाश यादव आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

