– मतदान केंद्रों पर आज शाम पहुंचेंगे मतदानकर्मी, – अर्धसैनिक बलों के हवाले हुए मतदान केंद्र मोतिहारी. जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर रविवार को राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के चुनावी प्रचार की अवधि संध्या छह बजे समाप्त हो गयी. इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैली, भाषण, नुक्कड़ सभी आदि के साथ प्रचार शोर थम गया. अब कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल चुनावी सभा, जुलूस, बैठक व चौपाल का आयोजन नहीं कर सकेंगे. वैसे सिर्फ उम्मीदवार अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं. वहीं, चुनाव प्रचार-प्रसार की अवधि समाप्त होने के साथ ही सभी उम्मीदवार व राजनीतिक दल पोलिंग एजेंट बनाने में जुट गये. अब डोर टू डोर जनसंपर्जाक किया जा रहा है. इधर साथ ही मतदान केंद्रों को अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिया गया. चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए शाम छह बजते ही सघन जांच तेज शुरू हो गया. शहर व ग्रामीण इलाके के होटल, लॉज की जांच तेज कर दी गई है. बाहरी लोगों को क्षेत्र को छोड़कर जाने का आदेश दिया जा चुका है. जिले के करीब 4900 मतदान केंद्रों पर करीब 3435532 मतदाता छोटे बड़े राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव प्रचार थमते ही बूथ मैनेजमेंट में जुटे राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के खत्म होने के साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट में जुट गये. एक-एक बूथ को जीतने की तैयारी चल रही. चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों ने रविवार को अंतिम दिन चुनावी प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. जिला मुख्यालय के अलावे तकरीबन प्रत्येक विधान सभा में रोड शो का आयोजन किया गया. इस दौरान मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हाथ जोड़कर समर्थन मांगा गया. विकास करने के वादे किये गये. एनडीए, महगठबंधन, आप, जनसुराज सहित अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवार और इनके समर्थक प्रचार-प्रसार में जुटे दिखे. वहीं, अपराह्न के छह बजते ही चुनावी प्रचार-प्रसार की गतिविधि समाप्त कर दी गयी. मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों को तैनात करना होगा एजेंट मतदान के दिन 12 विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये करीब 4900 मतदान केंद्रों पर इन पोलिंग एजेंट की तैनाती होगी. ये मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराने का कार्य करेंगे. साथ ही इनके समक्ष ही मतदान दल के अधिकारी मॉक पोल की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे. इसके बाद मतदान शुरू होगा. जबकि, शाम में मतदान समाप्त होने के बाद इनके समक्ष ही सभी इवीएम व वीवीपैट सील कर दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

