मधुबन . मलंग चौक से गांधीनगर चौक तक जाने वाली सिनेमा हाल रोड में बारिश व जर्जर सड़क पर शनिवार को एक ई-रिक्शा अचानक पलट गई.जिसमें महिला व बच्चे सवार थे.सड़क की हालत इतनी बदतर है कि उक्त में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.जलजमाव के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.स्थानीय लोगों की तत्परता से पलटी ई-रिक्शा को खड़ा किया.ई-रिक्शा में सवार महिला व बच्चों के साथ चालक को बाहर निकाला गया.जिन्हें हल्की चोटें आयीं है.स्थानीय लोगों ने प्रशासन व सरकार से उक्त सड़क के निर्माण के साथ ही सड़क के किनारे नाला निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

