Motihari: मधुबन. तेतरिया प्रखंड के मधुआहांवृत पंचायत के वार्ड नम्बर सात महमदपुर सागर के ग्रामीणों के समक्ष भीषण जलसंकट की समस्या है. भूमिगत जल का स्तर नीचे चला गया है.जिससे कई चापाकल से पानी निकल नहीं रहा है. वार्ड सात के ग्रामीण दूसरे वार्ड से गैलन, जार व केन में पानी भरकर पिकअप पर लादकर ला रहे. वार्ड सात में लगा नल-जल का टावर भी टेक्निकल गड़बड़ी से बंद है. ग्रामीण बताते हैं कि पानी का संकट गहरा गया है. वे लोग खुद पानी पीने व पशुओं के लिये पानी की व्यवस्था के लिये दूसरे वार्ड व गांव पर निर्भर है. स्टेपलाइजर नहीं रहने से हमेशा नल-जल का पानी नहीं मिल पाता है .बीडीओ दिवाकर कुमार ने बताया कि पीएचईडी विभाग से वार्ड सात का नल-जल टावर ठीक कराया जायेगा. बारिश नहीं होने से भूमिगत जलस्तर इस बार नीचे गया है.जिससे समस्या हो सकती है.
महमदपुर सागर तीन वार्ड का गांव
मधुआहांवृत पंचायत के अंतर्गत आने वाला महमदपुर सागर तीन वार्ड गांव है.मुखिया सियासुंदरी देवी ने बताया महमदपुर सागर गांव वार्ड नम्बर 5,6 व 7 को मिलाकर है.जिसमें पांच नल-जल योजनाएं हैं.वार्ड 5 व 6 में आबादी के अनुसार दो-दो नल-जल के टावर लगा हुआ है.किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना पीएचईडी विभाग को दिये जाने पर सकारात्मक असर नहीं होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

