Motihari: रक्सौल . औषद्यी विभाग की टीम ने रक्सौल थाना क्षेत्र के गम्हरीया चौक पर दो गैर निबंधित दवा दुकानों पर छापेमारी की. जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को मिली शिकायत के बाद उनके दिशा-निर्देश पर की गयी छापेमारी में औषद्यी विभाग के औषद्यी निरीक्षक के साथ-साथ रक्सौल की कार्यपालक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. औचक छापेमारी के दौरान गम्हरीया नहर चौक पर संचालित फैज अंसारी व अरमान आलम के मेडिकल शॉप पर छापेमारी की गयी. जहां से सैकड़ों प्रकार की दवा को जब्त करते हुए दो संदिग्ध दवा को जांच के लिए लिया गया. औषद्यी निरीक्षक दयानंद प्रसाद, सुशील कुमार, रईस आलम, सागरमल सोनी व राकेश सिंह की उपस्थिति में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दंडाधिकारी के रूप में रक्सौल अनुमंडल की कार्यपालक दंडाधिकारी रवि कुमारी मौजूद रही. इन दुकानों में की गयी छापेमारी के दौरान जब्त किये गए दवा की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गयी है. छापेमारी टीम ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा, गैर निबंधित दवा दुकानों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है