बंजरिया. थाना क्षेत्र के पचरूखा पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया घनश्याम सिंह उर्फ विक्की सिंह को मोखलिसपुर हाई स्कूल के समीप घेर मारपीट कर घायल करने का मामल प्रकाश में आया है. घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने ग्रामीण चार व्यक्ति को नामजद करते हुए बंजरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें बताया कि वह पचरूखा पश्चिमी पंचायत के मोखलिसपुर का निवासी है. वर्तमान में पंचायत के उप मुखिया है. कहा कि आज से कुछ माह पूर्व ग्रामीण रामानन्द राय जो मोखलिसपुर हाई स्कूल में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत है. जो जमीनी खरीद-बिक्री करने एवं कराने का कार्य करता है. उसने मुझे मेरी अपनी एक कट्ठा जमीन की कीमत कम लगा कर खरीदने की बात की, जिस पर राजी नहीं हुआ और उचित अपनी किमी मिलने पर दूसरे व्यक्ति के हाथों बिक्री कर दिया. इससे नाराज होकर रामानन्द राय ने अपने भाई, राजेश्वर राय, संजय कुमार, विकास कुमार के साथ एकत्रित होकर जब वह गुरुवार दो अक्टूबर को संध्या में पंचायत के कार्यों का निपटारा कर घर लौट रहा था, इसी दौरान मोखलिसपुर हाई स्कूल गेट के समीप पहले से घात लगा बैठे उक्त सभी नामजद आरोपियों ने घेर कर चाकू, लोहे का रड से वार कर घायल कर फरार हो गए. बताया कि परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने आवेदन दिया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

