रक्सौल . बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तर्ज पर नेपाल के तराई इलाके में हिंदू विश्व विद्यालय की स्थापना को लेकर चलाये जा रहे अभियान को भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है. लोग इसे समय की मांग बता रहे तो इस अभियान का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र प्रसाद कोईरी लगातार इस मांग के समर्थन में अलग-अलग राजनैतिक दलों, सामाजिक संस्था व स्कूलों में जाकर विश्व विद्यालय स्थापना को लेकर समर्थन प्राप्त कर रहे हैं. इन सब के बीच गुरुवार को विरेन्द्र प्रसाद कोईरी के नेतृत्व में पर्सा जिला के सखुवा परसौनी गांवपालिका में स्थित श्री दीपनारायण आर्दश उच्च माध्यमिक विद्यालय औराहा पच्चगावां में जाकर अपने अभियान के समर्थन में स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को जागरूक किया गया है. यहां समर्थन की अपील करते हुए श्री कोईरी ने कहा कि यदि तराई में इस तरह के विश्व विद्यालय की स्थापना होती है तो न केवल नेपाल बल्कि भारत के भी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बीएचएचयू जैसा एक संस्थान स्थानीय स्तर पर मिल सकेगा. मौके पर शिवनाथ चौधरी थारू, भरत गिरी, भोला चौधरी, बिनोद चौधरी, सुरेश दास, सावित्री देवी, मोहन प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है