Motihari: मोतिहारी. शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा सेवकों, टोला सेवकों, तालिमी मरकज के बहाली के लिए पद सृजन को गैर कानूनी बताते हुए जदयू नेताओं का शिष्टमंडल डीएम से मिला. शिष्टमंडल ने मामले की जांच कर बहाली पूर्ण करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि पूर्वी चंपारण में शिक्षा विभाग के रवैये और जनप्रतिनिधियों के शिकायत के बाद इस बहाली पर रोक लगा दिया गया है. मामले को ले डीएम सौरभ जोरवाल से संज्ञान लेने की बात कही गयी है. कहा गया है कि 15 माह कार्य कर चुके शिक्षा सेवक की बहाली होने के साथ-साथ शिक्षा सेवकों की बहाली नियमावली जनहित में पूर्ण किया जाये. शिष्टमंडल में जदयू के प्रदेश सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, ब्रजमोहन गुप्ता, अधिवक्ता चुन्नू मिश्रा, धीरज चंद्रवंशी, सुनील भूषण ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है