15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: मांगों को लेकर नौ अगस्त से पदयात्रा करेंगे डीलर, बनायी रणनीति

बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 9 अगस्त से ऐतिहासिक पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया है.

Motihari: बंजरिया. बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 9 अगस्त से ऐतिहासिक पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया है. यह पदयात्रा पश्चिमी चंपारण के भीतिहारवा गांधी आश्रम से शुरु होकर राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान तक जाएगी. इसी क्रम में बंजरिया प्रखंड के सभी डीलरों ने चैलाहां बाबू टोला में एसोसिएशन की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजकुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलरों की समस्याओं को लेकर कई बार सरकार से वार्ता की गई, लेकिन उचित मानदेय, पर्याप्त मार्जिन मनी, प्रत्येक सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति जैसे मुद्दों का अब तक समाधान नहीं हो सका है. कहा कि सरकारी रवैये के कारण डीलर भूखमरी के कगार पर है. घर-घर अनाज पहुंचाने वाला डीलर खुद भूखा है. सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एसोसिएशन के नेताओं ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है, जिसके पहले चरण में पूरे बिहार के डीलर क्रांति दिवस 9 अगस्त को पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम भितिहरवा से राजधानी पटना तक पदयात्रा करेंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है. मौके पर राजू प्रसाद, भरत पंडित, रामअनुप प्रसाद, नरेश पंडित, नागेंद्र राय, योगेंद्र शर्मा, पिंटू कुमार, इंद्रभूषण कुमार, ग्यासुद्दीन आलम, शशिभूषण कुमार, रजनीश कुमार, दीपू श्रीवास्तव, बली राम, राजेंद्र साह, मिथलेश कुमार, दीपक साहनी, सुमित कुमार, शमशेर आलम, प्रदीप कुमार, राजीनंदन प्रसाद, चंद्रिका साह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel