Motihari: पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के पिपराडीह में घर से एक विवाहिता का शव पुलिस ने फंदे से लटका हुआ बरामद किया. मृतका राजू महतो की पत्नी प्रमिला देवी (32) बताई जाती है. घटना के बाद परिजन घर छोड़ फरार हो गए. मृतका का मायका हरपुर है. जो अमेरिका महतो की पुत्री थी. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृतका की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी. और उसे कोई संतान नहीं थी. पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. घटना के दिन जब पति किसी काम को लेकर बाहर गया था. उसके बाद उसका शव फंदे से लटका मिला. मायके वालों ने निःसंतान होने के कारण हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

