Motihari: मोतिहारी. कार्यालयों में बेलट्रॉन के माध्यम से बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर,प्रोग्रामर व आईटी ब्यॉज-गर्ल्स जुलाई माह के मध्य से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. सेवा स्थायी नहीं होने व आउटसोर्सिंग कर्मी माने जाने के कारण वे अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. मंगलवार को डाटा इंट्री ऑपरेटर्स संघ की बैठक में हड़ताल पर जाने के रणनीतियों पर चर्चा की गयी और इसकी सफलता के लिए कमेटी का गठन किया गया. कहा गया कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती,तब तक वे आंदोलन पर रहेंगे. सर्वसम्मति से प्रदीप कुमार को सचिव,संतोष कुमार को जिलाध्यक्ष,रामपति प्रसाद को उपाध्यक्ष,शजाद हुसैन को कोषाध्यक्ष,विवेक कुमार को उपकोषाध्यक्ष,संयोग कुमार को संयोजक,सोनु कुमार को मीडिया प्रभारी,आनंद कुमार को प्रवक्ता व राजीव रंजन श्रीवास्तव को संघ सलाहकार मनोनित किया गया. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है